India News UP (इंडिया न्यूज़),Afzal Ansari: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत विशेष अदालत गाजीपुर से मिली चार साल कैद व एक लाख रुपये जुर्माने के खिलाफ दाखिल अपील पर आज सुनवाई होगी। याची के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपील की जल्द सुनवाई का आदेश दिया है और कहा है कि 30 जून तक सुनवाई कर ली जाए। जिससे यमूर्ति संजय कुमार सिंह ने ये निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था। अफजाल अंसारी को विशेष अदालत ने इस मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। जिसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है।
हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी की जमानत मंजूर कर ली थी लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई थी। इस कारण संसद से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए अपील जल्द सुने जाने का आदेश दिया।
ALSO READ: Maneka Gandhi Filed Nomination: BJP प्रत्याशी मेनका गांधी ने के सुल्तानपुर से किया नामांकन