होम / युवाओं को कर देगी बर्बाद अग्निपथ योजनाः राज्यपाल सत्यपाल मलिक

युवाओं को कर देगी बर्बाद अग्निपथ योजनाः राज्यपाल सत्यपाल मलिक

• LAST UPDATED : June 27, 2022

इंडिया न्यूज, बागपत (Agnipath Scheme)। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना से जुड़े लड़कों की शादी भी नहीं होगी। यह योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी। इस योजना से सेना का सम्मान भी घटेगा। इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको समझाएंगे। ताकि इस योजना को वापस लिया जा सके। राज्यपाल सत्यपाल मलिक खेकड़ा में शिक्षक गजे सिंह धामा के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अग्निपथ योजना के तहत नौकरी करने वाले युवा 4 वर्ष बाद घर बैठ जाएंगे।

युवाओं के हितों पर कुठाराघात

उन्होंने कहा कि चार साल के बाद यह तय नहीं है कि उनको किसी अन्य जगह नौकरी मिलेगी। इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इस योजना को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ा हुआ है। यह योजना युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। सरकार को इस योजना के बारे में फिर से सोचना चाहिए। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद राजनीति नहीं करेंगे और किसानों की हितों की लड़ाई लड़ेंगे। वह कश्मीर का सच नाम से पुस्तक लिखेंगे। पुस्तक में उनके राज्यपाल रहते हुए कश्मीर की जनता के साथ के अनुभवों को साझा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित सांसद कार्तिकेय शर्मा इंडिया स्पोर्ट्स फैन अवार्ड-2022 से सम्मानित

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox