होम / Agniveer Bharti Exam 2022: अग्निवीर लिखित परीक्षा आज, प्रशासन ने की खास तैयारियां, अलर्ट पर पुलिस

Agniveer Bharti Exam 2022: अग्निवीर लिखित परीक्षा आज, प्रशासन ने की खास तैयारियां, अलर्ट पर पुलिस

• LAST UPDATED : November 13, 2022

Agniveer Bharti Exam 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मेरठ: कैंट एरिया स्थित आर्मी हाथीखाना भर्ती सेंटर पर रविवार यानी आज अग्निवीर लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। लिखित परीक्षा को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। रात में ही युवकों को एंट्री दे दी गई थी। जिला प्रशासन की तरफ से अलग अलग विभागों के अफसरों की इस बारे में महत्वपूर्ण बैठक पूर्व में ही हो गयी थी।

अलग अलग जनपदों से परीक्षा में शामिल होने पहुंचे परीक्षार्थी
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लिखित परीक्षा देने के लिए जो भी आवेदक मेरठ पहुंचे उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न हो इसके लिए तमाम आवश्यक तैयारी कर ली गई है। इस दौरान अलग अलग जनपदों से परीक्षा में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे युवाओं ने बताया कि पूर्व में दौड़, फिजिकल समेत मेडिकल जांच में फिट पाए जाने के बाद उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अवसर प्राप्त हुआ है ।

रूट डायवर्जन के लिए तैनात किए गए सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी
युवाओं ने बताया कि उन्होंने अग्निवीर बनने के लिए खूब मेहनत की है,युवाओं ने बताया कि उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा है निश्चित ही सफल होंगे। परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई समस्या न हो, सफर में।

कहीं भी जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए शहर में रूट डायवर्जन भी शनिवार शाम से ही किया गया है। उन्होंने बताया कि अलग अलग पदों पर आसीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। रोडवेज बस स्टेशन ,रेलवे स्टेशन समेत ऐसे स्थानों जहां भीड़भाड़ रहती है वहां सुरक्षा को बेहतर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: यूपी में हर्ष फायिरंग बरकरार, बर्थडे कार्यक्रम में एक युवक की मौत – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox