Agra Accident
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, आगरा: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पलिया गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
जानकारी के मुताबिक आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर देर रात करीब पौने 11 बजे लखनऊ से तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर पलिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए।
तीन युवकों की दर्दनाक की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार में तीन युवक मृत पाए गए। दो युवक घायल अवस्था में मिले हैं। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वाले तीन युवक फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम के रूप में हुई है। हादसे में वकास और औवेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Unnao: विधायक की अफसरों को धमकी, बोले- मैं आऊं तो कुर्सी छोड़ खड़े हो जाया करो, वरना… – India News (indianewsup.com)