Agra
इंडिया न्यूज, आगरा (Uttar Pradesh)। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना एत्मादपुर क्षेत्र में हुई है। लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी फरार हो गए। हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
औरैया की रहने वाली है लड़की
दरअसल, औरेया की रहने वाली 12 वीं की छात्रा अपनी मौसी के घर नोएडा में रह रही थी, वहां वह एक फर्म में काम करती थी। 12 वीं की परीक्षा के चलते कुछ दिन पहले वह घर लौट आई थी, उसके फर्म मालिक पर पैसे रह गए थे उन्हें लेने के लिए नोएडा गई थी। मंगलवार रात को वह नोएडा से अपने घर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे सेक्टर 37 से ईको गाड़ी में बैठी। गाड़ी में कई और सवारी भी बैठी हुई थी। रात एक बजे ईको गाड़ी यमुना एक्सप्रेस पर आगरा में कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची। यहां सवारी उतर गईं, ईको गाड़ी चालक ने कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है, रात में कुबेरपुर से गाड़ी मिलने में परेशानी होती। इसलिए वह ईको गाड़ी में एत्मादपुर तक जाने के लिए बैठ गई।
गाड़ी सवार ने दो और साथी बुलाए और किया गैंगरेप
छात्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुबेरपुर से आगे चलते ही ईको गाड़ी में दो और युवक आकर बैठ गए। सुनसान जगह पर ले जाकर ईको गाड़ी रोक दी। तीनों युवक उसे पकड़ कर झाड़ियों में ले गए और रात एक से चार बजे तक उसके साथ रेप किया। युवती को बदहवास हालत में फिरोजाबाद जाने के लिए एक आटो में बिठा दिया।
एक घंटे में तीनों आरोपी अरेस्ट
छात्रा सुबह सात बजे थाना एत्मादपुर पहुंची और जानकारी दी। डीसीपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता का मीडिया से कहना है कि छात्रा ने बताया कि वे आपस में टीटू, चाचा नाम ले रहे थे। पुलिस ने ईको सहित अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों से पूछताछ की, करीब एक घंटे बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, आरोपियों ने वारदात स्वीकार की है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में DIG के सामने पुलिस अफसर ने राइफल की नली में डाल दी गोली, सपा ने साधा निशाना
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…