इंडिया न्यूज, Unnao news : उन्नाव के हसनगंज में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह कंटेनर डिवाइडर तोड़कर कार में घुस गया। हादसे में कार सवार दंपति, उनकी बेटी और भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कंटेनर को कब्जे में लिया है।
लखनऊ से आगरा जा रहे कंटेनर के चालक को झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चला गया और आगरा से लखनऊ जा रही कार में जा घुसा। हादसे में कार सवार राजस्थान के जयपुर के न्यू सांगानेर स्पर्श रोड निवासी अखिलेश मिश्रा (40), उनकी पत्नी बबिता (36), बेटी प्रियांशी (12) और भतीजी ज्योति (10) की मौत हो गई। छोटे भाई संतोष मिश्रा (32) और साथी रूपम गुप्ता घायल हो गए। करीब आधे घंटे बाद पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
रूपम ने बताया कि अखिलेश मूल रूप से बिहार के सिवान के थाना पंचमुखी गांव कुदई के मूल निवासी थे। उनकी जयपुर में आॅटोपार्ट्स की दुकान है। हसनगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि कंटेनर चालक भाग गया। रूपम की तहरीर पर कंटेनर नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंटेनर में स्कूटी लदी हैं, उसे कब्जे में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः कार सवार बदमाशों ने सुपरवाइजर को गोली मारी
कोतवाली क्षेत्र में कंटेनर के कार में घुसने से कार सवार चार लोगों की मौत के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हादसे में घायल रूपम गुप्ता ने बताया कि कार अखिलेश मिश्रा चला रहे थे। अचानक दूसरी लेन से कंटेनर आने से बचने का मौका ही नहीं मिला और पलक झपकते ही हादसा हो गया। मृतक अखिलेश के सबसे छोटे भाई विकास की 22 जून को शादी है। पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए गांव जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः इंटर में 60 फीसद नंबर आए तो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…