होम / आगरा मेट्रो पहले चरण में बनेंगे तीन भूमिगत स्टेशन

आगरा मेट्रो पहले चरण में बनेंगे तीन भूमिगत स्टेशन

• LAST UPDATED : July 8, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा: Agra Metro : उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम नवंबर से आगरा मेट्रो के लिए ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद भूमिगत स्टेशनों की खोदाई शुरू करेगी।
इसके लिए चार टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का प्रयोग किया जाएगा। पहले चरण में तीन स्टेशनों का निर्माण होगा। वहीं बसई एलीवेटेड स्टेशन में शुक्रवार से मेट्रो ट्रैक का बिछना शुरू होगा। यह कार्य यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार की निगरानी में होगा। प्रबंध निदेशक आगरा किला स्टेशन के कालम का भी शुभारंभ करेंगे।

कानपुर मेट्रो की तर्ज पर भगवा हो सकता है रंग

आगरा मेट्रो का लाइन कलर भगवा कलर का हो सकता है। यह कानपुर मेट्रो की तर्ज पर होगा। लखनऊ मेट्रो का लाइन कलर मैरून है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि लाइन कलर से ब्राडिंग और पहचान बनती है। आगरा मेट्रो का प्रोटोटाइप जो पहले ही तैयार किया जा चुका है, उसमें भगवा रंग नजर आ रहा है।

30 किमी लंबा होगा मेट्रो ट्रैक

शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। पहला कारिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किमी और दूसरा कारिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। कुल 27 स्टेशन होंगे जिसमें सात भूमिगत और बीस एलीवेटेड स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः  ओपी राजभर ने छोड़ा तीर, कहा- अखिलेश यादव शिवपाल यादव का वोट यशवंत सिन्हा को दिलाकर दिखाएं

यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe shot : नारा शहर में भाषण के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox