इंडिया न्यूज, आगरा (Agra news in UP) : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान आगरा के उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी ने शनिवार को विकास क्षेत्र बिचपुरी एवं फतेहपुर सीकरी में विद्यालयों का निरीक्षण किया। मिढ़ाकुर में कक्षा सात के बच्चे गणित विषय में साधारण भिन्न भी हल नहीं कर पाए। उप शिक्षा निदेशक ने गणित के शिक्षक को चेतावनी दी। साथ ही अन्य विद्यालयों में भी कमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।
उप शिक्षा निदेशक ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पथौली-2 का निरीक्षण किया। एक कक्ष में सही व दूसरे कक्ष में गलत निपुण लक्ष्य लगे थे। तत्काल सही करने और उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही शिक्षकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म (रीड एलांग एप, दीक्षा एप आदि) का उपयोग बढ़ाने, ध्यानाकर्षण, आधारशिला एवं शिक्षक संग्रह मॉड्यूल का उपयोग करने के निर्देश दिए। विद्यालय में केवल 43 छात्र-छात्राएं मौजूद होने पर नाराजगी व्यक्त की।
प्राथमिक विद्यालय मिढ़ाकुर में सही निपुण लक्ष्य चस्पा न होने पर एआरपी व एसआरजी से स्पष्टीकरण तलब किया। सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर विकास क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता विद्यालय विकास का आधार है।
यह भी पढ़ेंः जालौन सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत
यह भी पढ़ेंः ट्रक-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटे की हालत नाजुक
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंग में सजी राजधानी, हर वर्ग में दिखा उत्साह
यह भी पढ़ेंः नानी के घर आए दो बच्चों की डायरिया से मौत, मां-बेटी गंभीर
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार वैन के खड़े ट्रक में टकराने से दंपति समेत बेटे की मौत, साला व साढ़ू घायल
Connect With Us : Twitter | Facebook