India News (इंडिया न्यूज़), Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस कमिश्नर प्रितेंद्र सिंह के सख्त आदेशों का असर भी दिख रहा है। अवैध खनन करने वाले वाहनों के लिए मुख्यमार्गों पर सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति भी पुलिस ने जब्त की है।
खनन माफियाओं के रूट बदलने पर उन कच्चों रास्तो पर गड्ढे खुदवा दिए गए है ताकि एक भी खनन का वाहन पुलिस की नजर से न बच सके। कुछ ही दिनों में पुलिस ने खनन माफियाओं पर दमदार कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक वाहन जो अवैध खनन में सीज थे जब्त किए है जिसमे ट्रैक्टर, डंपर, ट्राले और ट्रक शामिल है।
50 से अधिक मुकदमें लिखकर 60 से अधिक खनन माफियाओं को जेल भेज दिया है। यहां तक की आगरा पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में जाकर भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है। माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति भी पुलिस ने जब्त की है।