इंडिया न्यूज, आगरा
UP Weather : आगरा सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा। लू के थपेड़ों और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोग पसीने से तरबतर रहे, लेकिन मंगलवार शाम से मौसम राहत दे सकता है। बादलों के छाने और बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले तीन दिनों में मानसून की पहली बारिश भिगो सकती है। (UP Weather)
ताजनगरी का अधिकतम तापमान सोमवार को 41.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ऊपर रहा। न्यूनतम तापमान में एकाएक छह डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। इससे सोमवार बेहद गर्म और उमस भरा रहा। आर्द्रता भी 62 प्रतिशत तक रही, जिससे पंखे और कूलर भी लोगों को ज्यादा राहत नहीं दे सके। इनके सामने से हटते ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन तापमान में गिरावट के आसार हैं। मंगलवार शाम से घने बादल छाने और बारिश के आसार बन रहे हैं। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में गिरावट संभव है।
(UP Weather)
यह भी पढ़ेंः कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, 25 से अधिक के दबे होने की आशंका