इंडिया न्यूज, कानपुर :
Air ambulance Facility will be There in the Trauma Center कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एपेक्स ट्रामा सेंटर 415 करोड़ रुपये से तैयार होगा। इसके लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से बजट मुहैया कराएगी। केंद्र सरकार की पहल पर कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज लिमिटेड (C&DS) से दोबारा प्रस्ताव तैयार कराया गया है। एपेक्स ट्रामा सेंटर की खास बात यह है कि इसकी सात मंजिला इमारत पर एयर एंबुलेंस उतारने की भी व्यवस्था होगी। इससे मरीजों को लखनऊ समेत अन्य महानगरों में आसानी से ले जाएगा सकेगा। इस व्यवस्था से मरीजों की जान बच सकेगी।
कानपुर में 18 जिलों से ट्रामा के मरीज इलाज के लिए आते हैं। लखनऊ में दो ट्रामा सेंटर हैं, जबकि वाराणसी में एक है। उसके बावजूद यहां ट्रामा सेंटर नहीं है, जबकि जीएसवीएम मेडिकल कालेज में में न्यूरो सर्जिकल सुविधाएं हैं। इस पर तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण भवन में बैठक बुलाई थी, जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव डा. रजनीश दुबे व मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए थे।
उसके बाद 200 बेड का ट्रामा सेंटर बनाने पर सहमति बनी थी। ऐसे में दो साल पहले ट्रामा सेंटर के लिए 273 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया गया था। कोरोना महामारी के चलते कार्रवाई बीच में अटक गई थी। अब कोरोना व चुनाव खत्म होने पर फिर से कवायद शुरू हुई है।
एपेक्स ट्रामा सेंटर का सात मंजिला भवन होगा। इसमें दो बेसमेंट होंगे, जबकि एक ग्राउंड फ्लोर होगा। इसके अलावा ग्राउंड के अलावा चार और फ्लोर होंगे। सातवीं मंजिल पर आइसीयू एवं माड्यूलर ओटी होंगे। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में एमआरआइ, सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी। इसके अलावा 50 बेड का डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड भी होगा। दूसरे मंजिल पर ओपीडी होगी।
आथोर्पेडिक विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, एनस्थीसिया विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग, दंत रोग विभाग एवं रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग का विस्तार यहां किया जाएगा। इसके अलावा चार नए विभाग खोले जाएंगे, जिसमें कार्डियक थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एवं ट्रैमोटोलाजी एवं सर्जरी विभाग होगा।
ट्रामा सेंटर के नोडल अफसर डा. मनीष सिंह नने बताया कि केंद्र सरकार ने दो साल पहले एनएचएम के बजट से 273 करोड़ रुपये रिजर्व करा दिए थे। कोरोना की वजह से दो साल विलंब हो गया। अब नया प्रस्ताव 415 करोड़ रुपये से तैयार किया गया है, जिसमें से 95 करोड़ रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे।
Read More : One killed in Road accident in Kanpur : तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत
Read Also : One joined the Congress with the BJP : यूपी चुनाव में ननद-भौजाई आमने-सामने
Read More : Raja Bhaiya And Akhilesh Yadav : राजा भैया और अखिलेश यादव, इंटरनेट मीडिया के मार्फत आमने सामने
Connect With Us: Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…