Air Pollution In Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, गौतमबुद्धनगर (Uttar Pradesh)। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल। शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया और प्रदेश में जहरीली धुंध छायी हूई है। AQI400 से ऊपर होने पर इसे बेहद गंभीर माना जाता है यानी फेफड़ों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
उधर, बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा प्रशासन ने शुक्रवार से 8वीं तक के बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन लेने का फैसला किया है। इसको देखते हुए GRAP यानी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण लागू किया गया है। उधर, प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी।
नोएडा DIOS धर्मवीर सिंह ने 8 नवंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। स्कूलों में होने वाली सभी तरह की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है। 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के DM-CMO आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब, बताएंगे डेंगू की रोकथाम के लिए क्या किया?
यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजन बोले- किसी ने पानी तक नहीं दिया