होम / Air Pollution In Uttar Pradesh: दिल्ली NCR में खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण के चलते नोएडा में 1 से 8 तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज

Air Pollution In Uttar Pradesh: दिल्ली NCR में खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण के चलते नोएडा में 1 से 8 तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज

• LAST UPDATED : November 4, 2022

Air Pollution In Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, गौतमबुद्धनगर (Uttar Pradesh)। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल। शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया और प्रदेश में जहरीली धुंध छायी हूई है। AQI400 से ऊपर होने पर इसे बेहद गंभीर माना जाता है यानी फेफड़ों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।

उधर, बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा प्रशासन ने शुक्रवार से 8वीं तक के बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन लेने का फैसला किया है। इसको देखते हुए GRAP यानी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण लागू किया गया है। उधर, प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी।

1 से 8वीं तक ऑनलाइन क्लॉसेज

नोएडा DIOS धर्मवीर सिंह ने 8 नवंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। स्कूलों में होने वाली सभी तरह की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है। 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने का आदेश दिया गया है।

नोएडा, गाजियाबाद में डीजल वाहन, सरकारी कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक

  • डीजल वाले हल्के और भारी वाहन नहीं चलेंगे। जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को छूट दी गई है।
  • सरकारी परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य और ध्वस्तीकरण पर रोक लगी है।
  • राज्य सरकार गाड़ियों के आड-ईवन नियम से जुड़े फैसले ले सकती है।
  • सरकारी और निजी दफ्तर में 50% कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है।
  • कूड़े , गार्बेज , पत्ते, कोयला और तंदूर जलाने पर रोक है।
  • किसी प्रकार का खनन का काम नहीं होगा।

जहरीली हवा से निपटने के लिए हो रहे प्रयास

  • नोएडा में 90 स्प्रिंकलर और 40 एंटी स्मॉग गन लगाई गईं हैं।
  • ग्रेटर नोएडा में 20 स्प्रिंकलर टैंकर और 12 एंटी स्मॉग गन लगाई गईं हैं।
  • 500 मीटर से बड़ी साइट को डस्ट ऐप पर रजिस्टर्ड कराने के निर्देश दिए गए है।
  • निर्माण स्थलों पर मटेरियल को ग्रीन शीट से ढकने के लिए कहा गया है।
  • 5000 से 10 हजार वर्गमीटर की प्रत्येक साइट पर दो एंटी स्मॉग गन लगानी हैं।
  • GRAP के नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों पर 80 लाख का जुर्माना लग चुका है।
  • पांच फायर टेंडर से रोजाना पेड़ों की पत्तियों की धुलाई कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के DM-CMO आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब, बताएंगे डेंगू की रोकथाम के लिए क्या किया?

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजन बोले- किसी ने पानी तक नहीं दिया

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox