इंडिया न्यूज, lucknow: e-Vidhan Sabha of UP : यूपी विधान सभा अब पेपर लेस हो गई है। यह पूरी तरह से परिविर्तित होकर ई विधान सभा हो गई है। इसी को देख कर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अचंभित हो गए। इसके संग ही सीएम योगी और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रशंसा करने लगे। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल बदल चुका है। देखने में यह आईटी सेंटर जैसा लग रहा है। इसके लिए उन्होंने सरकार को बधाई दी।
कुछ समय पहले हालात यह थे कि अखिलेश यादव यूपी विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते थे और कहते थे कि वह कंप्यूटर और स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते हैं। आज विधान भवन को देखकर उन्होंने कहा कि मैं तो चौंक गया कि यह विधान भवन का कक्ष है या कि कोई बड़ा आइटी सेंटर। विधान भवन को पेपर लेस करने के लिए विधानसभा में अब हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगा दिया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा है। जब मैंने पहली तस्वीर देखी इस सदन की तो मुझे लगा कि कोई आईटी सेंटर का उद्घाटन होने जा रहा है। विधानसभा सेंटर को ई विधानसभा बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को बधाई देता हूं।
अखिलेश यादव ने कहा कि आईटी के इस्तेमाल से पारदर्शिता बढ़ेगी, काम में आसानी होगी और भ्रष्टाचार भी कम होगा। आईटी का जितना इस्तेमाल करेंगे पारदर्शिता बढ़ेगी। हमारे पुराने विधानसभा अध्यक्ष ने ई लाइब्रेरी बनाई थी। हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः चाचा और भतीजा के बीच खान के ‘आजम’ पर सवाल
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…