इंडिया न्यूज, मैनपुरी:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस लाउडस्पीकर हटाएगी तो कानून व्यवस्था पर काम कब करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई से परेशान है। बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं है। सरकार लाउडस्पीकर हटवाने में व्यस्त है। अखिलेश यादव वीरवार को मैनपुरी के गांव नगला मोती में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लाउडस्पीकर हटवाने के नाम पर लोगों का ध्यान महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजागारी से हटा रही है, जिसमें सरकार सफल भी होती जा रही है। किसान का गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है। बड़े व्यापारी किसान का गेहूं आढ़तियों के माध्यम से खरीद रहे हैं। इससे बाजार में पैकेट में बिकने वाला आटा कुछ समय में ही महंगा हो जाएगा। सपा ने इसका विरोध भी किया है।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई, अगली डेट 10 मई को
यह भी पढ़ेंः फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार, एक दिन में नए केस 3000 के पार