इंडिया न्यूज, लखनऊ:
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर योगी सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए तंज कसा है। उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तौर पर बदहाल हो चुकी है। अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम के दावे हवाई हैं। भाजपा विपक्ष को अपमानित करने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुछ समय से कई हमले हो चुके हैं फिर भी उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है।
अखिलेश यादव का कहना है कि विपक्षी जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। उन्होंने मांग की है कि सभी विपक्षी नेताओं की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए जिससे उन्हें जनता के बीच जाने और उनकी आवाज उठाने में कोई खतरा न हो।
यह भी पढ़ेंः सांसद राजकुमारी दीया कुमारी का दावा, ताजमहल उनके पुरखों की निशानी
यह भी पढ़ेंः आजम खां की पत्नी और बेटा कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश, जारी हुआ गैरजमानती वारंट