इंडिया न्यूज, वाराणसी:
अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसर पर वाराणसी में धार्मिक आयोजनों और अनुष्ठानों का दौर सूर्योदय के साथ ही शुरू हो चुका है। तमाम लोगों ने गंगा में डुबकी लगा कर भगवान शिव के दर्शन किए। हालात यह रहे कि परंपराओं और रीति रिवाजों के अनुरूप ही आस्था गंगा तट पर उमड़ी। लोगों ने हवन पूजन के साथ ही गंगा में उगते सूर्य को अर्ध्य दिया और स्नान के बाद दान की परंपराओं का निर्वहन भी किया।
ज्वेलर्स शाप पर रही भीड़
अक्षय तृतीया के मौके पर सुबह दस बजे के पूर्व ही स्वणार्भूषण की दुकानें खुल गईं। सुबह से ही सोने और चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा का निर्वहन किया गया। यथाशक्ति लोगों ने अपने जेब के अनुरूप चांदी और सोने के सिक्के ही नहीं बल्कि आभूषण और खाद्यान्न की खरीद कर घर को धन धान्य से वर्ष भर परिपूर्ण होने की कामना की।
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में दो समुदायों बीच हुई झड़पें, झंडे को लेकर विवाद के बाद इंटरनेट बंद