होम / अलीगढ़ में भगवान गणेश को पूजने वाली महिला के खिलाफ फतवा, पलटवार- ये जेहादी हैं

अलीगढ़ में भगवान गणेश को पूजने वाली महिला के खिलाफ फतवा, पलटवार- ये जेहादी हैं

• LAST UPDATED : September 3, 2022

अलीगढ़, इंडिया न्यूज यूपी/यूके। अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान ने 7 दिनों के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया है। लेकिन वह गणेश पूजा कर महिला कट्‌टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। महिला भाजपा से जुड़ी हुई है।

देवबंद के फतवा मोबाइल सर्विस के चेयरमैन अरशद फारुकी ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है और अगर कोई उसके खिलाफ करता है तो वह अपने मजहब के खिलाफ करता है। उसके खिलाफ वही हुकुम जारी होगा जो मजहब के खिलाफ करने वालों का होता है।’

मौलाना पर रूबी ने किया पलटवार
मौलाना पर रूबी आसिफ खान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी सोच वाले लोग असली मुसलमान नहीं हैं। यह जिहादी लोग हैं जो इस तरह की बातें करते हैं। फतवा जारी करते हैं, यह नहीं जानते कि क्या सही है और क्या गलत। यह सच्चे मुसलमान होते तो ऐसी बात नहीं करते।

मैं कभी हार नहीं मानने वाली: रूबी
रूबी आसिफ खान ने कहा, ‘मैं तो शुरू से पूजा करती आ रही हूं। इसी तरीके से सभी त्यौहार मनाती हूं। पहले भी मेरे खिलाफ पोस्टर जारी हो चुके हैं, लेकिन कभी हार नहीं मानने वाली हूं।’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox