होम / Aligarh News: विवाहित की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, परिजनों ने लगाया जला कर मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Aligarh News: विवाहित की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, परिजनों ने लगाया जला कर मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Aligarh News; जनपद में एक विावाहिता को जिंदा जला दिया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र के लोगों के पैर के नीचे की जमीन खिसक गई। वहीं विवाहिता की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं मृतिका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पूरा मामला जनपद के कोतवाली इगलास के गांव सीतापुर है। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाहिता को किया आग के हवाले करने का आरोप

अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव सीतापुर में गृह कलेश के कारण विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना किसी के द्वारा मृतिका के परिजनों को दी गई। इसके बाद गांव में मृतका के परिजनों के द्वारा हंगामा काटना शुरू कर दिया गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा मृतका के पति राजकुमार व अन्य उनके परिजनों पर मृतिका को जिंदा जलाकर मारने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस कर रही जांच

वहीं मृतका के भाई के ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिला हाथरस थाना चंदपा के कोका गांव की रहने वाले है. उन्होंने अपनी बहन की शादी गांव सीतापुर थाना इगलास में की थी। पति के द्वारा हर रोज शराब के नशे में धुत होकर मृतिका के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।

उन्होंने आज जिंदा जलाने की सूचना उनको दी गई तो मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं मृतका के भाई के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उनकी बहन यशोदा देवी पर पांच लड़की और एक बेटा है। उनकी ससुरालियों के द्वारा उनकी बहन की तेल डालकर जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई है। फिलहाल इलाका पुलिस के द्वारा आरोपियों खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

Also Read: Ghazipur: गैंग्स्टर एक्ट मामले में आज आएगा फैसला, एमपीएमएलए कोर्ट में हुई थी सुनावई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox