Aligarh:
इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से भाई-बहन और 8 माह की बच्ची की मौत हो गई। मृतक मऊ के रहने वाले थे। सभी प्लेटफार्म नंबर 4 से पटरी पार कर रहे थे, तभी ट्रेन आ गई। जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
संजय ने बताया कि उनका साला शैलेन्द्र (25 वर्ष), साली शिखा, व साली की बेटी शिवांगी 8 माह मंगलवार अपने घर जिला मऊ से दादरी के लिए निकले थे। आज सुबह करीब सुबह 4 बजे वह अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर गए। जहां से उन्हें लोकल ट्रेन के जरिये दादरी जाना था। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
अलीगढ़ जंक्शन का डीआरएम और यात्री सेवा समिति के चेयरमैन ने कई बार दौरा किया है। कई बार ट्रैक की फेंसिंग करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। लेकिन फेंसिंग का काम नहीं किया गया। फेंसिंग नहीं होने से कई घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: निधी को मौत के घाट उतारने के बाद अस्पताल पहुंचा था सुफियान, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर