इंडिया न्यूज, मुंबई:
Alka Yagnik Happy Birthday: रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क हर तरह के गानों में सिंगर अलका याग्निक ने अपनी मधुर आवाज दी है बॉलीवुड के म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी गायिकी से दर्शकों का दिल जीतने वाली अलका याग्निक किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें कि 90 के दशक की फेमस सिंगर ने कई हिट गाने गाए हैं और आज भी वह अपनी आवाज के दम पर लोगों के दिलों में राज करती हैं। आपको बता दें कि आज यानी 20 मार्च को अलका याग्निक अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं।
(Alka Yagnik Happy Birthday)
इस मौके पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ है। अलका का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र में ही सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, जिस वजह से ही वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं अलका याग्निक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिस वजह से वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 9 मिलियन डॉलर की है। इसे भारतीय करेंसी में देखा जाए तो ये 68 करोड़ के आसपास होती है।
(Alka Yagnik Happy Birthday)
उन्होंने ये सब अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कमाया है। सिंगिंग करियर की बात करें तो अलका याग्निक ने छोटी उम्र में ही सिगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। बेहद कम लोग ये बात जानते होंगे, जब अलका ने अपना पहला गाना गाया था तब वह महज छह साल की थीं। उन्होंने अपना पहला गाना आकाशवाणी के लिए गाया था। जब अलका याग्निक 10 साल की थीं तब उनकी मां उन्हें लेकर मुंबई आ गईं।
(Alka Yagnik Happy Birthday)
यहां पर अलका याग्निक की मुलाकात राजकपूर से हुई और अभिनेता को अलका की आवाज काफी पसंद आई। इसके बाद उन्होंने ही अलका की मुलाकात लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से करवाई। इसके बाद 14 साल की उम्र में अलका ने फिल्म पायल की झंकार का थिरकत अंग लचक झुकी गाना गाया। वहीं अलका याग्निक ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने गाए हैं। रिपोर्ट में कहा जाता है कि अलका ने अपने करियर में अब तक 1114 फिल्मों में 2486 हिंदी गाने गाए हैं। उनके हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘दिलबर दिलबर’ जैसे गाने शामिल हैं।
(Alka Yagnik Happy Birthday)