Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हालैंड हाल हॉस्टल के छात्रों ने कैफे में जमकर बवाल किया था। यहां मामूली कहासुनी पर छात्रों ने एक कैफे संचालक से मारपीट की। कर्नलगंज के आनन्द भवन के सामने स्थित सुट्टा बार कैफे के संचालक के साथ दर्जनों छात्रों ने मारपीट की। इस मारपीट में कैफे संचालक के चचेरे भाई को गंभीर चोटें आई।
छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज
इस मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित के नाक के पास गंभीर चोटें आई है। इस मामले में पीड़ित कैफे संचालक रजत दुबे की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मारपीट के आरोपी रूद्र प्रताप सिंह राठौर समेत 28 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने कहा कि छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 427, 308, 386 और 392 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। यह विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ। सुट्टा बार कैफे के सामने सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष, आगजनी, गार्ड ने की फायरिंग, 6 छात्र घायल