इंडिया न्यूज, मेरठ:
ईद की तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। मेरठ समेत आसपास के सभी जिलों में अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान शांति बनी रही। मुस्जिल समाज ने सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान तैनात रहे। मेरठ में शाही जामा मस्जिद के भीतर की नमाज अदा की गई।
शाही जामा मस्जिद समेत शहर की सभी प्रमुख मस्जिदो में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी। इमलियान और जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नमाज अदा नहीं की। मस्जिद परिसर के अंदर ही लोगों ने नमाज अदा की। शाही जामा मस्जिद में भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान मौजूद रहे।
मेरठ समेत बागपत में अलविदा जुमे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध थे। नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर रही।
सुरक्षा के नजरिए से पुलिस के आला अधिकारियों ने ड्यूटी पॉइंट चेक किए और फोर्स को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। एसएसपी ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और हर छोटी बड़ी सूचना अधिकारियों के देने के लिए कहा।
ये भी पढ़ेंः नमाज के बाद लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, सहारनपुर में हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
ये भी पढ़ेंः मायावती ने ट्वीट कर कहा, बचकाने बयान न दे अखिलेश यादव