इंडिया न्यूज, अमेठी:
सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव सुसाइड केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर महिला दरोगा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था। आरोपी को मंगलवार गिरफ्तार किया गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मोहनगंज थाने के आवास में महिला दारोगा रश्मि ने 22 अप्रैल को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस हादसे के बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था।
पिता मुन्नालाल यादव निवासी मलौली थाना गोशाईगंज, लखनऊ की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई। इसके पहले पुलिस काल डिटेल व अन्य साक्ष्यों के जरिए आरोपित तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। एसओ मोहनगंज अमर सिंह ने टीम के साथ नामजद आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनाती के दौरान रश्मि व सुरेंद्र नजदीक आए थे।
पुलिस की ओर से रश्मि के मोबाइल से निकाली गई सीडीआर में पता चला है कि सुरेंद्र से उसके संबंध थे। कई बार बात भी हुई थी। मोबाइल फोन पर हुई बातचीत से आहत होने के बाद ही रश्मि ने शुक्रवार को खुदकुशी का रास्ता चुना। मृतका के पिता ने भी प्राथमिकी में रश्मि को परेशान करने की बात का जिक्र किया था।
ये भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते केस पर सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया आदेश
ये भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी का असली नाम क्या, यह पूछने वाले पर हाईकोर्ट ने ठोक दिया जुर्माना
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…