India News (इंडिया न्यूज़), Dilip Yadav, Amethi News: अमेठी जनपद के प्रत्येक चौक चौराहे कस्बे और छोटी बड़े बाजार सीसीटीवी कैमरे से लैश किए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित स्थानीय थानों पर अलग से मॉनिटरिंग कक्ष बनाया जा रहा है। जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी कैमरों की मॉनिटरिंग करेंगे और कहीं पर भी प्रतिकूल परिस्थितियों पर तत्काल पुलिस सहायता के लिए पहुंच जाएगी।
सभी कैमरे वाईफाई की सुविधा से थानों के कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं। सभी भीड़भाड़ वाले स्थानो को पुलिस की तीसरी आंख से हमेशा देखा जा रहा है। कहीं ना कहीं इसे अपराधियों के अंदर खौफ का वातावरण उत्पन्न होगा और वह किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधि से बचेंगे। इस मामले में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन लोगों ने कहा कि अमेठी जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन जी के द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य संपन्न कराया जा रहा है ।
जिससे अपराधों पर लगाम लग सकेगा और आम जनमानस भय मुक्त वातावरण में बाजारों में घूम सकेंगे। वही जब छात्राओं से इस पर बात की गई तब छात्राओं ने कहा कि विशेष रूप से मनचले और सोहदों द्वारा की जाने वाली ओछी हरकत पर लगाम लगेगी। हम लोग निर्भय रूप से अब चौक चौराहों और बाजारों पर आवागमन कर सकते हैं। इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने के लिए डीजीपी महोदय के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई से ऑपरेशन दृष्टि कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ शासन स्तर से तो कुछ स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से सभी चौक चौराहों कस्बे और बाजारों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। इसी के क्रम में अमेठी जनपद में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों सभी प्रमुख चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। अभी तक अमेठी जनपद में कुल 1174 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीडिया के माध्यम से आम जनमानस और जिले के समस्त नागरिकों एवं लोगों से भी अपील किया है कि आप लोग जन भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिससे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाया जा सके।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…