होम / Amrapali News: NBCC ला रही नोएडा एक्सटेंशन में 25% कम रेट पर Flats, इस महिने से बुकिंग शुरू

Amrapali News: NBCC ला रही नोएडा एक्सटेंशन में 25% कम रेट पर Flats, इस महिने से बुकिंग शुरू

• LAST UPDATED : March 4, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),NBCC New Flats in Noida Extension: आम्रपाली बॉयर्स को एनबीसीसी की ओर से 22000 फ्लैट का हैंड ओवर मार्च 2025 तक का दिया जाना है। इसके प्रोजेक्ट को 135000 के ज्यादा निवेश से बनावाया जाना है। जिसके लिए 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाना है। अथॉयोरिटी को ओर से खाली पड़ी जमीन को बनवाने के लिए अनुमति मिल गई है। एनबीसीसी को आशा है कि फ्लैट की बिक्री 15,000 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू मिलेगा। जिस पैसे से रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- UP News: बुलंदशहर में बड़ा हादसा! नहर में गिरी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत, कई लापता

22000 के तकरीबन फ्लैट की चाबी

सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश के बाद आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट’ (एस्पायर) का गठन हुआ है। इस अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम एनबीसीसी को सौपा गया है। सुप्रिम कोर्ट की ओर से साल 2019 में सीनियर आर वेंकटरामानी को अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कोर्ट रिसीवर के रूप में चुना गया है। सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश के बाद एनबीसीसी तकरीबन 38 हजार फ्लैट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम हो रहा है। जिनमें से 22000 के तकरीबन फ्लैट की चाबी खरीदारों को मार्च 2025 तक मिलने की उम्मीद है।

13,500 फ्लैट का किया जाएगा निर्माण

एमबीसीसी के चेयरमैन और सीएमडी केपी महादेवस्वामी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने आम्रपाली के 5 मौजूदा प्रोजेक्ट की 75 एकड़ जमीन पर कंस्‍ट्रक्‍शन करने की अनुमति मिली है। मौजूदा प्रोजेक्‍ट में एफएआर बढ़ाने के लिए तकरीबन 600 करोंड़ दिए जाएगा। टॉवर की खाली जमीन पर 13,500 फ्लैटो को बनवाया जाएगा। इस महीने में इन फलैट की बुकिंग शुरू होने की आशा की जा रही है।

इस प्रोजेक्ट में कितने फ्लैट

लेजर वैली-6000 फ्लैट

ड्रीम वैली-2100 फ्लैट

लेजर पार्क-1100 फ्लैट

सेंचुर‍यिन पार्क-2000 फ्लैट

गोल्‍फ होम्‍स-2000 फ्लैट

ये भी पढ़ें:- Badaun News: बदायूं में रखा जाएगा छात्र-छात्राओं की सेहत का खास ख्याल, जिले में तैयार की जाएगी 65 किचन गार्डन!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox