होम / Amrit Bharat Scheme: कल PM मोदी देश को देंगे सौगात, बदलेगी 508 स्टेशनों का सूरत, प्रदेश के इन 12 स्टेशनों के नाम भी शामिल

Amrit Bharat Scheme: कल PM मोदी देश को देंगे सौगात, बदलेगी 508 स्टेशनों का सूरत, प्रदेश के इन 12 स्टेशनों के नाम भी शामिल

• LAST UPDATED : August 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Amrit Bharat Scheme: अमृत भारत योजना के तहत 12 स्टेशनों के कायाकल्प की कल आधारशिला रखी जाएगी। जहां, पीएम नरेंद्र मोदी कल (6 अगस्त) को वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ेंगे। वहीं, पूर्वात्तर रेलवे के कई स्टेशन नए रंग रूप में नजर आएंगे। बताते चलें कि करोड़ो की लागत से पुननिर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

बदलेगी 508 स्टेशनों की सूरत नजर आयेंगे नए लुक में

भारत सरकार के विजन नया भारत’ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 500 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 06 अगस्त 2023 को यानी कल किया जायेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बता दें, इस स्टेशन में

  • सर्कुलेटिंग एरिया,
  • वेटिंग हॉल,
  • दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें,
  • प्रसाधन,
  • आवश्यकतानुसार लिफ्ट / एस्केलेटर,
  • चौड़े फुट ओवर ब्रिज,
  • पार्किंग

एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है। और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।

12 स्टेशनों सहित भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का शिलान्यास 

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों सहित भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर तथा इज्जतनगर मण्डल के लालकुओं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा।

स्टेशन सिटी सेन्टर’ के रूप में उभरेंगे

बता दें,  इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, शहर के दोनों हिस्सों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने के साथ ही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायें, स्टैण्डर्ड साइनेज, पर्यावरण अनुकूल कार्य चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगे। जिससे ये स्टेशन सिटी सेन्टर’ के रूप में उभरेंगे।

एयरपोर्ट की तर्ज पर आधारित होगा नया बनने वाला स्टेशन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इन सभी स्टेशनों के पुराने और नए फोटोग्राफ भी जारी किए और साथ ही बताया कि आने वाले समय में यह सभी स्टेशन हाईटेक तरीके से आपके सामने होंगे। इसके साथ ही कुछ स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे और वहां पर जाने वाले लोगों को एयरपोर्ट की अनुभूति होगी। अब ऐसे में अमृत भारत योजना के तहत इन सभी स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है और निश्चित रूप से लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्टेशनों को रीमॉडलिंग कराया जा रहा है |

Also Read: Kota Death Case: कोटा में रामपुर के नीट छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर परिजनों ने जताई हत्या…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox