India News (इंडिया न्यूज़), Amrit Bharat Scheme: अमृत भारत योजना के तहत 12 स्टेशनों के कायाकल्प की कल आधारशिला रखी जाएगी। जहां, पीएम नरेंद्र मोदी कल (6 अगस्त) को वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ेंगे। वहीं, पूर्वात्तर रेलवे के कई स्टेशन नए रंग रूप में नजर आएंगे। बताते चलें कि करोड़ो की लागत से पुननिर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।
भारत सरकार के विजन नया भारत’ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 500 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 06 अगस्त 2023 को यानी कल किया जायेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बता दें, इस स्टेशन में
एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है। और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों सहित भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर तथा इज्जतनगर मण्डल के लालकुओं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा।
बता दें, इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, शहर के दोनों हिस्सों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने के साथ ही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायें, स्टैण्डर्ड साइनेज, पर्यावरण अनुकूल कार्य चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगे। जिससे ये स्टेशन सिटी सेन्टर’ के रूप में उभरेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इन सभी स्टेशनों के पुराने और नए फोटोग्राफ भी जारी किए और साथ ही बताया कि आने वाले समय में यह सभी स्टेशन हाईटेक तरीके से आपके सामने होंगे। इसके साथ ही कुछ स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे और वहां पर जाने वाले लोगों को एयरपोर्ट की अनुभूति होगी। अब ऐसे में अमृत भारत योजना के तहत इन सभी स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है और निश्चित रूप से लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्टेशनों को रीमॉडलिंग कराया जा रहा है |
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…