Amroha Accident
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अमरोहा: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गजरौला थाना क्षेत्र भीषण सड़क हादसा सामने आया है। अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर रोड का है, जहां पर संभल से ऑटो चालक सहित 5 लोग दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह सुबह लगभग 4:00 बजे गजरौला हसनपुर रोड पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाके में मची चीख-पुकार
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। आस पास मौजूद लोगों ने बताया अचानक से बहुत तेज आवाज आई। इसके बाद देखा की चीख-पुकार मच गई है।
हादसे में चार लोगों की मौत
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि किस वाहन से यह टक्कर हुई है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…