इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Anger Against Yogi Government : बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार नई सहायक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षिकों ने विधान भवन का घेराव किया। बड़ी संख्या में प्रशिक्षुक बाबू भवन से लेकर विधान भवन तक जमा है। प्रशिक्षित लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग कर रहे है।
डीएलएड छात्र नेता भानु प्रताप शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड धारी प्रशिक्षित करीब तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव है। आचार संहिता लागू होने में कुछ दिन ही बचे है। डीएलएड प्रशिक्षिकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। डीएलएड का प्रशिक्षण परीक्षा नियामक के द्वारा 2017 से प्रारम्भ किया गया । तब से बेसिक शिक्षा में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं आई।
(Anger Against Yogi Government)
Also Read : CM Yogi Took A jibe At SP By Tweeting : सीएम योगी ने ट्वीट कर सपा पर कसा तंज, कहा कमरें नोटों से भरें हैं