इंडिया न्यूज यूपी/यूके, देहरादून: अंकिता हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। रविवार को एसआईटी की जांच में आरोपी पुलकित हैवानियत से भरा चेहरा सामने आया है। अंकिता को मेहमानों के साथ पुलकित संबंध बनाने के लिए कहता था। इसके साथ ही एक मेहमान ने उसे गलत निगाह रखते हुए गले भी लगाया था। इन सब तथ्यों के आधार पर मुकदमे में अब देह व्यापार अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 क (गलत निगाह रखना और संबंध बनाने को कहना) धारा जोड़ी है। तीनों आरोपी पौड़ी जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं।
एसआईटी ने जांच के बाद बढ़ाई दो नई धाराएं
पुलिस ने इस मुकदमे में हत्या (आईपीसी 302), आपराधिक षड्यंत्र (आईपीसी 120बी) और साक्ष्य छुपाना (आईपीसी 201) धाराएं जोड़ी थीं। मामले में अंकिता और उसके दोस्त के बीच बातचीत का एक स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था। इसमें उसने दोस्त को बताया था कि पुलकित उस पर ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहता है। एक मेहमान भी वहां पर आया था और नशे की हालत में गले भी लगाया था। इस मेहमान ने भी उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला था। यही नहीं अंकिता के दोस्त के बयान में भी आया कि एक दिन पुलकित ने भी अंकिता से संबंध बनाने की कोशिश की थी।
रिजॉर्ट में की गई थी अंकिता की हत्या
उत्तराखंड के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की 18 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। 19 वर्षीय अंकिता को चिला नहर में धकेल दिया गया था। इस मामले में पुलकित आर्य और उसके दो साथियों की संलिप्तता पाई गई। उसकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद 24 सितंबर को चिला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया।
आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अंकिता हत्याकांड में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य के साथ मैनेजर सौरभ भाष्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। तीनों वर्तमान में पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।
रिजॉर्ट में देह व्यापार का भी मामला आया था सामने
अंकिता हत्याकांड में कई खुलासे हुए हैं। वनंत्रा रिजॉर्ट में देह व्यापार का भी मामला सामने आया है। यह भी खुलासा हुआ है कि अंकिता भंडारी पर रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपी गेस्ट को अतिरिक्त सेवाएं देने का दबाव था।
एक माह से कम समय की नौकरी में ही अंकिता को इस प्रकार परेशान किया गया कि तंग आकर उसने अपनी व्यथा दोस्तों को बताई थी।
वॉट्सऐप चैट से मिले कई अहम सुराग
वॉट्सऐप चैट भी सामने आए हैं। इसमें अंकिता ने एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दबाव डालने की बात कही है। इसके अलावा चश्मदीद की गवाही भी सामने आई है।
इसमें दावा किया गया कि 18 सितंबर को दिन में अंकिता का अंकित गुप्ता से बड़ा झगड़ा हुआ था। इन तमाम बिंदुओं पर गौर करने के बाद एसआईटी ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 5 को इस केस में जोड़ा है।