होम / अंकिता के परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

अंकिता के परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

• LAST UPDATED : September 25, 2022

इंडिया न्यूज, श्रीनगर (Uttrakhand)। पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव श्रीनगर पहुंचाया गया था। आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर होना था। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है। परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है। अंकिता के भाई का कहना है कि दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए और जब फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जल्दबाजी में रिजॉर्ट तोड़ने पर सवाल

अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने में जुटी है। विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

मेडिकल कॉलेज में रखवा शव

एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही। शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर चंद्र सुयाल ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों को मिटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है।

यह भी पढ़ेंः रिसोर्ट पर कब्जे के लिए जंग, सिपाही ने पिता और भाई पर तानी राइफल

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox