होम / Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर में कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि-21 का आगाज

Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर में कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि-21 का आगाज

• LAST UPDATED : April 8, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर :

Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर में शुक्रवार से कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि-21 का आगाज होने जा रहा है। यह आठ अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा। इसमें सांस्कृतिक कलाकार तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के कई सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे। आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे ACS अवनीश कुमार अवस्थी अंतराग्नि का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ( Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur)

10 बजे तक फ्यूजन नाइट का आयोजन ( Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur)

शाम चार बजे से पांच बजे तक डांस बैटल होगा, जिसमें अगल-अलग यूनिवर्सिटीज से आए छात्र अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पांच से छह बजे के बीच नृत्यांगना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडियन और इंटरनेशनल आर्टिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इसमें छात्र भी हिस्सा लेगें। शाम सात से रात 10 बजे तक फ्यूजन नाइट का आयोजन होगा, इसमें तरह तरह के डांस का कांपिटीशन होगा।

पहले दिन यह खास रहेगा अंतराग्नि में ( Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur)

सुबह 11 बजे उद्घाटन के बाद नट राधा कृष्ण और वी अनंत नागेश्वरन का इंडिया इंस्पायर्ड कार्यक्रम होगा। एलम इंस्पायर्ड इवेंट में नीलकंठ मिश्रा, डॉ महेश गुप्ता, हेमंत जालान और पुष्कर मिश्रा के साथ टॉक शो का आयोजन किया गया है। टैलेंट फिएस्टा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में संदीप सिंह, अजय रावत और जयंत जोशी अपनी प्रतिभाएं दिखाएंगे।

( Antaragni-21 Begins at IIT Kanpur)

Also Read : Shohde Pulled the girl’s Scarf in Kanpur : कानपुर में शोहदे ने छात्रा का दुपट्टा खींचा, एसीपी ने जड़े थप्पड़

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox