इंडिया न्यूज, Shahjahanpur News : एंटी करप्शन टीम ने एक बार फिर से रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। ताजा मामला शाहजहांपुर की सदर तहसील का है। यहां लेखपाल किसान से वारिसान में नाम चढ़वाने के पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। टीम कागजी कार्रवाई के बाद लेखपाल को अपने साथ बरेली ले गई। लेखपाल की कार्रवाई से तहसील में हलचल रही।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र के देवकली गांव निवासी सुखपाल सिंह के पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उन्होंने वारिसान सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पैसे न देने पर लेखपाल ने एक बार उनका वारिसान निरस्त कर दिया। दोबारा आवेदन करने पर लेखपाल ने पांच हजार रुपये की मांग की।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में ट्रक में लगी आग से हेल्पर की मौत, चालक झुलसा
किसान ने लेखपाल की बातों से परेशान होकर बरेली की एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। टीम के सदस्यों ने किसान को समझा दिया। मंगलवार को लेखपाल रिश्वत लेने के लिए जैसे ही पहुंचा वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः ई-कोलाई किट बताएगी पानी पीने लायक है या नहीं, आईआईटी ने विकसित की किट