इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। लिच्छवी एक्सप्रेस में टूंडला के पास एक सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी गई। इस घटना का आरोप पेंट्रीकार के मैनेजर और साथियों पर लगा है। कानपुर में जीआरपी ने आरोपी पेंट्रीकार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के मूल निवासी इखलाक खान गाजियाबाद में यूपी पुलिस में दीवान हैं। वह कोर्ट में पैरोकार हैं। दिल्ली में उनकी बेटी पढ़ाई करती है।
बेटी के बीमार होने पर इखलाक उसे लेकर कानपुर परिजनों के पास छोड़ने लिच्छवी एक्सप्रेस से आ रहे थे। टूंडला के पास शुक्रवार रात करीब नौ बजे उनकी बेटी को प्यास लगी तो वह पेंट्रीकार में पानी की बोतल लेने गए। वहां अवैध तरीके से लोगों को यात्रा कराने को लेकर पेंट्रीकार मैनेजर रवींद्र कुमार गिरि से टीटीई की कहासुनी हो रही थी।
इखलाक खान के टोकाटाकी करने पर पेंट्रीकार के मैनेजर रवींद्र गिरि, साथी आकाश सिंह और दो अन्य साथियों ने सिपाही को पकड़कर पीट दिया। किसी भारी वस्तु से प्रहार करके सिर फोड़ गया। ट्रेन में चलने वाले एस्कॉर्ट ने मैनेजर को पकड़ लिया। जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन रात करीब साढ़े 12 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां इखलाक खान का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत, बेकाबू कार के खंभे से टकराने पर हुआ हादसा