India News UP (इंडिया न्यूज़), Arun Govil: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है। बीजेपी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में मेरठ लोकसभा सीट से रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था। इन दिनों उनका एक एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी थी कि ‘जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो हमें खुद पर और गुस्सा आता है कि हमने ऐसे व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा कैसे कर लिया। जय श्री राम’
गोविल ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा था। यह ट्वीट पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। कुछ देर बाद उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अब यह मामला चर्चा में है। इस बारे में जब हमने अरुण गोविल का पक्ष जानने की कोशिश की तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल मुंबई के रहने वाले हैं। भाजपा ने उन्हें मेरठ से प्रत्याशी बनाया था। वे मेरठ के कैंट क्षेत्र में सर्कुलर रोड स्थित एक फार्म हाउस में ठहरे थे। उनके साथ अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा भी थीं। मतदान के अगले दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल जिस फार्म हाउस में ठहरे थे, वे वहां से चले गए थे। भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि वे फिलहाल मेरठ में नहीं हैं, वे किसी काम से गए हैं। विपक्षी नेताओं ने चुनाव और मतदान वाले दिन भी भाजपा प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा उठाया था।
इसके बाद अरुण गोविल ने एक और पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मेरठ के मेरे सम्मानित मतदाता बहनों, भाइयों और कार्यकर्ताओं को नमस्कार। होली के दिन 24 मार्च को बीजेपी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर मैं 26 मार्च को मेरठ की जनता के बीच पहुंचा। मैं आपके बीच एक महीने तक रहा और आपका भरपूर साथ मिला। आपके प्यार, समर्थन और सम्मान के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘अब पार्टी के निर्देश पर मैं मुंबई आया हूं। पार्टी ने जो भी मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पुरी करते ही, मैं आपके बीच रहूंगा और मेरठ की जनता और बीजेपी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर PM मोदी के नेतृत्व में मेरठ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयास शुरू करूंगा। इस चुनाव में मेरा साथ देने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मैं एक बार फिर दिल की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करता हूं।’
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…