AskSRK: (Shahrukh was shocked to hear the demand of ‘Ek Crore De Do’ fan) ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। जल्द ही ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पर करने वाली हैं। फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक बार फिर से ASK SRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के मजेदार सवालों का जवाब देकर उनका दिल एक बार फिर से जीत लिया।
Bollywood: किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है। चार साल बाद ‘पठान’ बन शाहरुख खान की वापसी को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ऐसे में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक बार फिर से ASK SRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के मजेदार सवालों का जवाब देकर उनका दिल एक बार फिर से जीत लिया। वहीं, एक फैन ने किंग खान से पांच बार ‘पठान’ देखने के बाद उनकी कमाई का हिस्सा मांग लिया, तो किंग खान ने बड़े ही प्यार से उसे हिसाब-किताब समझा दिया।
दरअसल, आज शाहरुख खान ने ASK SRK सेशन रखा था। इस दौरान वो फैंस के सवाल का बेहतरीन ढंग से जवाब देते नजर आए। एक यूजर ने शाहरुख से कहा, ‘5 बार पठान देखने गया, 700 करोड़ में से एक करोड़ तो दे ही दो सर…।’ ऐसे में फैन को जवाब देते हुए शाहरुख ने उन्हें लिखा, ‘भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न तो कही नहीं मिलता, यहाँ तक शेयर मार्केट में भी नहीं…फिल्म को और कई बार देखो फिर सोचेंगे…हाहाहा पठान।’
इसके अलावा एक फैन ने लिखा, ‘सर बहुत वर्षों से इंतजार कर रहा हूं आपके रिप्लाई का पर आप रिप्लाई देते ही नहीं… बस हाय ही बोल दो।’ इस पर किंग खान ने जवाब दिया, ‘बहुत कोल्ड था तो नींद नहीं आ रही थी, क्या मुझे इस सेशन को खत्म कर वापस सो जाना चाहिए और शायद बाद में मुझे वापस तब आना चाहिए जब आप पूरी तरह से जाग रहे हों।
बता दें कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। जल्द ही ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हैं। और अभी इसकी कुल कमाई 379.18 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Also read:- UP: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा, विदेश जाना अब मुश्किल नहीं
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…