India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह के विरुद्ध विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई गुरुवार यानि आज सेशन जज की कोर्ट में होने जा रही है।
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि के अनुसार पूर्व तिथि पर आरोपियों के द्वारा अधिवक्ता नियुक्त कर लिया गया था। कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के नियुक्त अधिवक्ता गौ सिंह का पर्चा पत्रावली में संलग्न हो गया है। अब आरोपितों के खिलाफ न्यायालय को आरोप तय करने की कार्यवाही होनी है। बता दें कि तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हैं।
गुरुवार को सेशन जज संतोष राय के समक्ष दोपहर 2 बजे तीनों आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या की जांच कर रही SIT ने आरोपितों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 307, 120 बी, 419, 420, 467, 468 एवं आर्म्स एक्ट 3/25 तथा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इन्हीं धाराओं में संज्ञान लेते हुए अब आरोपितों पर आरोप तय होना है।
Read more: School Closed: यूपी में खराब मौसम के चलते आज इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, BSA ने जारी किया आदेश