इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमला करने के आरोपित अहमद मुर्तुजा अब्बासी से पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग सोमवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के प्रभारी न्यायाधीश मोहम्मद गजाली ने मंजूर कर लिया।
इससे पहले, सोमवार सुबह गोरखपुर जेल से मुर्तुजा को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ ले जाया गया। सुबह करीब पांच बजे एसटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर निकली और सुबह 11:30 बजे लखनऊ कोर्ट में पेश किया। साथ ही जेल अधीक्षक का पत्र भी कोर्ट में पेश किया।
इस पर कोर्ट ने आरोपी को लखनऊ जेल में रखने का आदेश देते हुए उसे 30 अप्रैल तक जेल भेज दिया। इसके बाद एटीएस के विवेचक और डिप्टी एसपी संजय वर्मा की ओर से एटीएस के संयुक्त निदेशक अतुल कुमार ओझा ने आरोपी को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी में देने की मांग वाली अर्जी कोर्ट में दी।
ये भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी का असली नाम क्या, यह पूछने वाले पर हाईकोर्ट ने ठोक दिया जुर्माना