होम / लेन-देन विवाद में महिला प्रापर्टी डीलर पर चापड़ से हमला, शरीर में आए 163 टांके

लेन-देन विवाद में महिला प्रापर्टी डीलर पर चापड़ से हमला, शरीर में आए 163 टांके

• LAST UPDATED : August 11, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर (Attack in Kanpur) : रुपये के लेन-देन के विवाद में होटल हॉलीडे में आरोपी ने महिला प्रापर्टी डीलर पर चापड़ से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल कर दिया। उर्सला अस्पताल में डाक्टरों ने उसके शरीर के कई हिस्सो में 163 टांके लगाए हैं। वहीं, आरोपी घटना के बाद भाग गया।

प्लॉट खरीदने में रुपये का चल रहा था विवाद

रावतपुर गांव निवासी निधि पांडेय प्रापर्टी डीलर है। जबकि उनके पति बृजेश रोडवेज में चालक हैं, जो रावतपुर से बिल्हौर रूट पर चलते हैं। बृजेश ने बताया कि उनकी पत्नी निधि अरविंद राठौर नाम के व्यक्ति को मसवानपुर में एक प्लॉट दिखाया था। अरविंद उसे लेने को राजी भी हो गया। इसके एवज में अरविंद ने निधि को कुछ रुपये एडवांस दिए थे। गुरुवार को अरविंद राठौर ने निधि को कॉल कर बादशाही नाका स्थित होटल हॉलीडे में बकाया रुपये देने के लिए बुलाया था। इसके चलते वह सुबह नौ बजे होटल पहुंची।

होटल में रुपये देने से किया इन्कार

होटल में अरविंद राठौर से उसकी मुलाकात हुई। यहां प्लाट के बकाया रुपये मांगने पर अरविंद ने देने से इन्कार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान अरविंद ने निधि के चेहरे पर मिर्च झोंक उस पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में निधि के पीठ, हाथ, समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव हो गए। इसे साथ ही उसके दांये कान का निचला हिस्सा भी कटकर अलग हो गया। घायल निधि उसी अवस्था में बादशाहीनाका थाने पहुंची।

घायल अवस्था में देख पुलिस ने तत्काल उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी कलक्टरगंज शिखर ने बताया एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला ने पैसों के लेन देन की शिकायत दर्ज कराई है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल करने पर तीन सिपाही निलंबित

यह भी पढ़ेंः कारगिल पार्क का 15 अगस्त को लोकार्पण, संगीतमय माहौल में करेंगे वॉक

यह भी पढ़ेंः बेकाकू कार-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ा, बाढ़ चौकियों को अलर्ट

यह भी पढ़ेंः इटावा में घर-घर बांटा जा रहा उल्टा तिरंगा : अखिलेश यादव

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox