इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Attempted Theft in a Bank: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के शेरपुरकलां में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार रात को चोरों ने 7 फुट लंबी सुरंग बनाकर घुस गए और स्ट्रांग रूम का एक गेट खोल लिया। मगर स्ट्रांग रूम में रखे कैश तक पहुंचने में नाकाम रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की फील्ड यूनिट ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जांच की और साथ में डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा। खोजी कुत्ता सुरंग को सूंघने के बाद बैंक शाखा के पीछे आबादी में करीब पांच सौ मीटर दौड़कर एक निमार्णाधीन भवन के पास रुक गया।
पुलिस ने मालिक और निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों से घटना को लेकर पूछताछ की है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का शीघ्र खुलासा कराने के निर्देश सीओ को दिए। सीओ वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि बैंक शाखा में चोरी की कोशिश पर तहरीर पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा।