होम / अलीगढ़ में इबादत कर निकले लोगों पर फेंके पत्थर, माहौल बिगाड़ने बाद मौके पर फोर्स तैनात Attempts to Spoil the Atmosphere in Aligarh

अलीगढ़ में इबादत कर निकले लोगों पर फेंके पत्थर, माहौल बिगाड़ने बाद मौके पर फोर्स तैनात Attempts to Spoil the Atmosphere in Aligarh

• LAST UPDATED : April 17, 2022

इंडिया न्यूज, अलीगढ़।

Attempts to Spoil the Atmosphere in Aligarh : अलीगढ़ जिले में भी असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। मानिक चौक में धर्मस्थल से इबादत कर निकले लोगों पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। सांप्रदायिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील शहर में दिल्ली की घटना के बाद आधी रात को शहर के अतिसंवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाके में रात में यह घटना हुई। आरोप है कि कुछ लोग इबादत कर निकल रहे थे, तभी कुछ युवक आए और उन्होंने बेवजह पत्थर फेंके।

ईंट लगने से युवक जख्मी (Attempts to Spoil the Atmosphere in Aligarh)

विरोध पर वो डराते धमकाते हुए भाग गए। खबर पर सीओ सहित कई थानों की फोर्स पहुंची। इस दौरान ईंट लगने से निसार नाम का एक युवक जख्मी हो गया, इसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बाद में फोर्स सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।

सुबह से इलाके में पुलिस सतर्क है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। इधर, शहर के अन्य मिश्रित आाबादी वाले इलाकों में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, इस घटना को माहौल बिगाड़ने की साजिश माना जा रहा है।

(Attempts to Spoil the Atmosphere in Aligarh)

Also Read : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज, दिल्ली पुलिस ने किया 9 लोगों को गिरफ्तार Jahangir Violence Case FIR Registered by Police

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox