होम / Aunt Saved The life Of Nephew : रेलवे लाइन पर बुआ ने जान दे कर बचाई तीन साल के भतीजे की जान

Aunt Saved The life Of Nephew : रेलवे लाइन पर बुआ ने जान दे कर बचाई तीन साल के भतीजे की जान

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:

Aunt Saved The life Of Nephew भतीजे को बचाने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आने से बुआ की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि बुआ ने भतीजे को बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी। मृतका अपनी ममेरी बहन की शादी में आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

शादी में शामिल होने आई थी Aunt Saved The life Of Nephew

कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर हमीर निवासी मेवाराम की कटघर कोतवाली क्षेत्र के भैंसिया गांव में ससुराल है। उनके साले ओमप्रकाश की पुत्री कविता की आठ दिसंबर को शादी थी। इसमें शामिल होने के बेटी शशिबाला के साथ भैंसिया गांव आए थे।

गुरुवार की शाम परिवार की अन्य महिलाओं के साथ शशिबाला लाइनपार स्थित तालाब पर पूजन करने के लिए गई थी। लौटते समय शशिबाला अपने साढ़े तीन साल के भतीजे आरव के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उस दौरान भतीजे का पैर रेलवे लाइन के बीच फंस गया। यह देख शशिबाला ने भतीजे को बचा लिया, लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आ गई। शादी के बाद बुआ की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

महिला के प्रयास की हर तरफ होती रही चर्चा Aunt Saved The life Of Nephew

जिस समय बच्चे का पैर रेलवे लाइन की पटरयिों के बीच फंसा था, उस समय महलिा को यह आभास नहीं था कि ट्रेन आ जाएगी, लेकिन जब उसने ट्रेन को आते देखा तो बच्चें को निकालपने के प्रयास तेजी से शुरू कर दिया। उसकी कोशिश कामयाब हो गई लेकिन उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों ने बताया कि अगर वह चाहती तो बच्चें को छोड़कर खुद की जान बचा सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। भतीजे के लिए उसने अपना जीवन कुर्बान कर दिय।

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox