Auraiya
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, औरैया: उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों में लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। इसी वजह से कई बार समारोह की खुशियां मातम में बदल जाती हैं। रविवार को ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर की मौत हो गई है। फिलहाल मामले में पीड़ित परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत
औरैया कोतवाली क्षेत्र के बाल्मिक कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है। हर्ष फायरिंग से हुई मौत के बाद एसपी चारू निगम ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है।और आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
बर्थडे कार्यक्रम के आयोजन में चली गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाल्मिक कॉलोनी में देव कुमार नामक किशोर के घर में किसी बच्चे का बर्थडे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई जोकि देव कुमार के गोली लग गई आनन-फानन में घायल अवस्था में सैया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया है, कि परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Lucknow: SP प्रवक्ता अनुराग भदैरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीएम को कही थी ये बात – India News (indianewsup.com)