इंडिया न्यूज, अयोध्या:
इंडिया न्यूज के अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 का उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार निवेश और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भव्य शुरूआत की। यह कार्यक्रम राम की पैड़ी पर इंडिया न्यूज की तरफ से आयोजित करवाया गया है। इस अधिवेशन में राम राज्य की परिकल्पना को लेकर बातचीत की जाएगी कि राम राज्य को स्थापित करने के लिए सरकार की क्या नीतियां हैं और क्या परियोजनाएं हैं।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “श्री राम जन्म भूमि पर लगे ताले को खोलने से लेकर, राम मंदिर के निर्माण की शुरूआत होने तक हर कार्यक्रम का मैं साक्षी रहा हूं। आंदोलन की शुरूआत से आज जब भगवान राम के मंदिर का निर्माण होते हुए देखना एक अद्भुत अनुभूति है। आने वाली पीढ़ी को हम 500 साल पुरानी लड़ाई को खत्म कर हम उन्हें एक भव्य राम मंदिर देने का काम कर रहे हैं।”
राम राज्य की परिकल्पना को आने वाले समय में देश कैसे देखेगा। इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की दूसरी पारी का एक महीना पूरा हो चुका है। हमारे इस एक महीने के कार्य की प्रसंशा उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता करेगी। प्रदेश में हुए कामों की प्रसंशा पुरे देश में हो रही है। उत्तर प्रदेश अब राम राज्य के पथ पर आगे बढ़ चुका है।
प्रदेश में कोई बीमार व्यक्ति अपना जीवन ना खोये जिसके लिए पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना की शुरूआत की है। हर गरीब का अपना मकान हो, घर में शौचालय हो, उसके बच्चे भी विद्यालय में पढ़े, घर में गैस का कनेक्शन हो, पीने के पानी की व्यवस्था हो इन सबके लिए पीएम मोदी बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। मैं मानता हूं कि यही सच्चा राम राज्य है।
पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। चाहे वो पक्का मकान, शौचालय, शिक्षा, गैस कनेक्शन, पानी की व्यवस्था हो। इन सभी योजनाओं में उन्होंने किसी तरह का भेदभाव नहीं किया है। यही सच्चा राम राज्य है। राम राज्य की दिशा में कई बाधायें आएंगी, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने जो वादे किए हैं, उन सभी को हम पूरा करेंगे। जनता के लिए जो भी सही होगा हम उसे बिना किसी भेदभाव के पूरा करेंगे।
पिछले चार चुनाव 2014, 2017, 2019, 2022 में भारतीय जनता पार्टी का डंका बज रहा है। हम सबको बिना किसी भेदभाव के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाने के काम कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष में कुछ ऐसे नेता हैं जो भोले भाले लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। जिसके वजह से कुछ लोग भटक जाते हैं। लेकिन मुझे पूर्ण विश्वाश है कि 2024 के चुनाव में प्रदेश में 75+ के साथ जीत दर्ज करेंगे।
कुछ नेताओं ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए गरीब तबके और अनुसूचित जाती के लिए एक दीवार कड़ी की थी। इस दीवार को हमने गिराया और उन्हें ऊपर उठाने का काम किया। इसके बाद कुछ लोगों ने धर्म और जाती के नाम पर एक और दीवार खड़ी कर दी है लेकिन हम इसे भी गिराएंगे।
आने वाली अयोध्या को आप किस नजरिये से देखते हैं के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम लला का जो भव्य राम मंदिर होगा और आने वाले समय में श्री अयोध्या धाम होगा वह इस प्रकार से विकसित होगा जिसे दुनिया भर के लोग आकर देखना चाहेंगे।
अयोध्यानाथ के दर्शन करना चाहेंगे, हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करना चाहेंगे, सरयू जी के दर्शन करना चाहेंगे, अयोध्या की 84 कोस की परिक्रमा करना चाहेंगे। दोनों सरकारों के माध्यम से यह कार्य जितना अच्छा से अच्छा करना चाहेंगे हम करेंगे। डबल इंजन की सरकार का खजाना अयोध्यानाथ के चरणों में समर्पित हैं। Where there is development of the poor there is Ram Rajya
यह भी पढ़ेंः अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 का शुभारंभ Ayodhya adhiveshan Ram Rajya 2022
यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत