इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अयोध्या: रामनगरी में दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार ने तमाम अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। हर बार की तरह इस बार भी योगी सरकार दीपोत्सव के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने वीआईपी, वीवीआईपी आगमन व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए 31 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। साथ ही 25 मजिस्ट्रेटों की रिजर्व ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में अधिकारियों ने दौड़भाग की तेज
दीपोत्सव की सुरक्षा के साथ भव्य तरीके से मनाने के लिए जिले के अफसरों ने दौड़भाग तेज कर दी है। इस क्रम में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने जगह-जगह दीपोत्सव के इंतजाम देखे। सुरक्षा से लेकर नागरिक सुविधाओं को परखा और बैठकें करके अधिकारियों को निर्देशित भी किया। दीपोत्सव के लिए मंडल के अन्य जिलों से भी एडीएम स्तर के अधिकारियों को बुलाया गया है और उन्हें ड्यूटी सौंपी जा रही है।
इंटरनेट कनेक्शन समेत तमाम तैयारियों पर दिया जा रहा ध्यान
रामकथा संग्रहालय में आयुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि बैरीकेडिंग का काम समय से हो और उसकी मजबूती परख ली जाए। कार्यक्रम स्थल के पास इंटरनेट कनेक्शन आदि बेहतर होना चाहिए। वीआईपी के लिए अच्छी क्वालिटी की गाड़ियां लगायी जायें तथा ड्राइवर व अन्य स्टाफ की सूची बना लें। सीडीओ से कहा कि अच्छी क्वालिटी के एम्बुलेंस, दवायें व चिकित्सक की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
सीएमओ के सारे इंतजाम की देखरेख की जिम्मेदारी
सीएमओ खुद सारे इंतजाम चेक करें। पार्किंग, कार्यक्रम स्थलों पर बैठने की व्यवस्था बेहतर हो। जल पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं पुलिस विभाग द्वारा होटल, ढाबों, वाहनों आदि की चेकिंग की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रास्ते में स्वागत के लिए लोग रहेंगे, बैरीकेडिंग के पीछे पुलिस को यह जानकारी दे दी जाय। रामकथा पार्क में आने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था आदि भी पुलिस अधिकारी अभी से समझ लें। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का भी इंतजाम किया जाए।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…