India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। वहीं अभी निर्माण कार्य के दौरान ही देश विदेश से तमाम पर्यटक वहां पर आ रहे हैं। ऐसे में वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसको देखते हुए एक नया निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मजन्मभूमि परिसर में 50 निजी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि इससे वहां पर तैनात सुरक्षाबलों को मदद मिलेगी।
रामजन्मभूमि परिसर में 50 निजी सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। राम मंदिर आने वाले राम भक्तों तथा रामलला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों की मदद के लिए निजी सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है। भगवान रामलला के परिसर समेत यलो जोन में निजी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।आवश्यकता अनुसार निजी सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी। निजी सुरक्षा गार्ड राम भक्तों की राम जन्म भूमि परिसर तक जाने में मदद करेंगे। निजी सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिया गया है कि प्रशासनिक सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों की मदद की जाए। रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने एसआईएस कंपनी के निजी सुरक्षा गार्डो को अधिकृत किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गर्भ गृह की दीवारें पूरी हो चुकी हैं। चंपत राय के मुताबिक अक्टूबर 2023 तक राम मंदिर का पहला फेज पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ और फिर 25 मार्च 2020 को रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट किया गया। 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन हुआ और 1 जून 2022 को गर्भगृह निर्माण शुरू हुआ।
Also Read: