India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: अयोध्या में दो युवतियों को रील बनान महंगा पड़ा है। दरअसल दोनों कार की बोनट पर बैठकर रील बनाई थी। जिसके बाद रील इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी। वहीं इस मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसके बाद कार स्वामी पर 18000 रुपए का जुर्माना लगा है। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना है।
रीलयुग के इस समय में लाइक और कमेंट की चाह में लोग इस कदर दीवाने हो चुके हैं कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। वहीं अयोध्या के फैजाबाद सुल्तानपुर रोड मसौधा नजीर पुर गांव के पास एक महिला चलते कार की बोनट पर रील बनाया, भोजपुरी गाने के साथ बना यह रील राम नगरी अयोध्या में देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।
रील में महिला चलती कार की बोनट पर बड़े शान से बैठे हुए दिखाई पड़ रही है। साथ ही साथ कार का नंबर प्लेट UP42 AP 4974 भी इस भोजपुरिया वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था। अयोध्या जनपद में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे रहे इस वीडियो का संज्ञान अयोध्या पुलिस ने लिया और रघुपुर निवासी यश मिश्रा के पुत्र की कार का ₹18000 का चालान थमा दिया।
Also Read: