होम / Ayodhya News: कार की बोनट पर रील बनाना युवतियों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 18000 का चालान

Ayodhya News: कार की बोनट पर रील बनाना युवतियों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 18000 का चालान

• LAST UPDATED : May 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: अयोध्या में दो युवतियों को रील बनान महंगा पड़ा है। दरअसल दोनों कार की बोनट पर बैठकर रील बनाई थी। जिसके बाद रील इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी। वहीं इस मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसके बाद कार स्वामी पर 18000 रुपए का जुर्माना लगा है। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना है।

कार पर बनाई रील लगा जुर्माना

रीलयुग के इस समय में लाइक और कमेंट की चाह में लोग इस कदर दीवाने हो चुके हैं कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। वहीं अयोध्या के फैजाबाद सुल्तानपुर रोड मसौधा नजीर पुर गांव के पास एक महिला चलते कार की बोनट पर रील बनाया, भोजपुरी गाने के साथ बना यह रील राम नगरी अयोध्या में देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।

वीडियो इलाके में वायरल

रील में महिला चलती कार की बोनट पर बड़े शान से बैठे हुए दिखाई पड़ रही है। साथ ही साथ कार का नंबर प्लेट UP42 AP 4974 भी इस भोजपुरिया वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था। अयोध्या जनपद में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे रहे इस वीडियो का संज्ञान अयोध्या पुलिस ने लिया और रघुपुर निवासी यश मिश्रा के पुत्र की कार का ₹18000 का चालान थमा दिया।

Also Read:

UP Politics: हिंदू राष्ट्र की मांग देश के संविधान पर चोट,कुछ लोग कर रहे देश बांटने की कोशिश, हरदोई में बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox