India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Rape Case: यूपी के अयोध्या में हुए गैंगरेप केस में आरोपी मोईन खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस अधिकारीयों की मौजूदगी में शनिवार को मोईन खान की बेकरी को सील भी किया गया और उस पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। मोईन खान के खिलाफ अब न सिर्फ दुष्कर्म का आरोप है, बल्कि पीड़िता को धमकाने का भी आरोप शामिल हो गया है। अस्पताल में पीड़िता भर्ती है वहीं जाकर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। मोईन खान की सम्पत्तियों पर भी कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक दो समाजवादी पार्टी के नेता और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि मोइन खान ने कई संपत्तियाँ अवैध रूप से कब्जा रखी थीं। मंत्री डॉ संजय निषाद ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।