India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Rape Case: यूपी के अयोध्या में हुए रेप केस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की मां से मुलाकात की और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया कि आरोपी मोइन खान और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, न्याय की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बता दें कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं विधानसभा में उठाया और समाजवादी पार्टी (SP) के अयोध्या सीट से सांसद अवधेश प्रसाद को भी घेरते हुए सवाल खड़े किए। सदन में मुख्यमंत्री ने इस बात को भी सामने रखा कि सपा ने इस पूरे मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
Read More: ED Action: सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की जमीन जब्त
पीड़िता की मां से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें हिम्मत के साथ यह विश्वास भी दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। आगे मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इस मामले ने सभी को अंदर से हिलाकर रख दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read More: Snake in School: गेट खोलते ही दिखा सांप! इटावा के स्कूल में घुसा किंग कोबरा, मची भगदड़