India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Rape Case: यूपी के अयोध्या में हुई नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने एक मांग सामने रखी है। दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर अखिलेश यादव ने DNA टेस्ट करवाने की मांग की है। अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि ऐसे मामलों में DNA टेस्ट करवा कर इंसाफ की तरफ पहल करना सही है। इसी बीच अखिलेश यादव ने जौनपुर में हुए एक दुष्कर्म के मामले पर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात की है। आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जुर्म साबित होने के बाद अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपनी बात पर अखिलेश यादव अडिग रहे कि ऐसे मामलों पर DNA टेस्ट के बिना किसी भी फैसले तक पहुंचना सही नहीं होगा। इंसाफ के लिए सरल और सीधा रास्ता DNA टेस्ट करवाना ही सही रहेगा। जानकारी के मुताबिक जौनपुर में एक लड़की के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद वाराणसी में खून से लथपथ हालत में लड़की पाई गई थी। दूसरी तरफ अयोध्या दुष्कर मामले के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोइन खान की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है।
Read More: Ayodhya Rape Case: पीड़ित परिवार को धमकाया! आरोपी पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरु, जानें खबर